IPL 2020 : IPL teams are unhappy with starting date of IPL season 13 | वनइंडिया हिंदी

2019-12-22 141

It is on the IPL GC to take a final call on whether they will go ahead with the March 28-May 24 window or start from April 1 and look at more double headers in the season. Speaking to IANS, a senior official of one of the franchises said that with the official calendar not out yet, they were keeping fingers crossed that the IPL Governing Council will go back to the old format of having double headers through the tournament and start around April 1.

आईपीएल सीजन 13 की नीलामी खत्म हो चुकी है. 19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल की नीलामी हुई. इस नीलामी में आठों फ्रेंचाइजियों ने जमकर खरीददारी की. अब सवाल है कि आईपीएल शुरू कब से होगा? तो लीजिये आईपीएल शुरू होने की संभावित तारिख भी आ गयी है. खबरों की मानें तो बीसीसीआई 28 मार्च से आईपीएल 13 की शुरुआत करना चाहती है, लेकिन कुछ टीमों को इससे परेशानी है. दरअसल, उस वक्त ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड-श्रीलंका की सीरीज चल रही होगी. ऐसे में हो सकता है कि कई बड़े खिलाड़ी जो नीलामी में टीम का हिस्सा हैं.

#IPL2020 #IPL #KKR #MI #CSK